ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जुड़ेंगे सभी 68 हलके : परमार

संदीप शर्मा। पालमपुर

विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि विधायकों अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी के मोबाईल फोन पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक मोबाईल ऐप भी लांच किया जाएगा, जिसमें
हलके के लोगों की समस्याओं, मांगों और चल रहे सभी विकास कार्यों की सचित्र जानकारी के लिए उपलब्ध रहेगी।

बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला से वीडियों कॉंफ्रेंस के माध्यम से पालमपुर और धीरा उपमंडल के अधिकारियों से सुलह हलके में कोविड-19 तथा विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सुलह हलके के सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर नई शुरूवात की गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा को देश में पहली ई-विधान सभा होने का गौरव प्राप्त हुआ।

उन्होंने तत्कालीन अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के मार्गदर्शन में भी डिजीटलाईजेशन में अभूपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है और वे सभी के सहयोग और सामुहिक प्रयासों से इसे ओर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में तकनीक का प्रयोग कर इस बार का बजट भी पेपर लेस पेश कर देश में एक उदाहरण पेश किया है। इसकेे लिए सरकार बधाई की पात्र है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र को ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर सभी विकास कार्यों, लोगों की समस्याओं और सुझावों की ऑनलाईन मोनिटरिंग संभव होगी। उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों में तेजी आने के साथ पारर्शिता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि दोनों उपमंडलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए समय-समय पर सुलह में वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली का कैंप ऑफिस भी एक सप्ताह में स्थापित किया जाएगा, ताकि ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली को अधिक कारगर रूप में आरंभ किया जा सके।

परमार ने विडियो कॉन्फेंस में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना की है, ताकि कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश के लोगों की भावनाओं का ध्यान में रखकर फैसले लिए हैं।

उन्होंने प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए लोगों को होम क्वारंटीन में रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हमारे कोरोना वरियर्स दिन-रात कोरोना वायरस को हराने के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी नागरिकों की जिम्मेदारी सरकार के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से अमल करने की बनती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने निर्धन लोगों और प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की दिशा में बहुत सराहनीय कार्य किया है।