कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए जताया सरकार का आभार

Expressed gratitude to the government for meeting the demands of employees and teachers
कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए जताया सरकार का आभार

बिलासपुरः अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकार का हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और शिक्षकों की अधिकांश मांगों को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त करता है। यह बात हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने में घुमारवीं में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कही है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के ध्यान में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा 16 सूत्रीय मांग पत्र रखा गया था। जिसमें से लगभग 14 मांगों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने समय बद्ध और चरणवध तरीके से पूर्ण कर दिया है। इन मांगों में मुख्य रूप से एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने की गारंटी देनाए उनके लिए छुट्टियों का प्रावधान करना और उनके लिए मातृत्व अवकाश का प्रावधान करना एक बहुत बड़ी राहत लेकर के आया है ।

डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत लगे कर्मचारियों को 2009 की अधिसूचना को लागू करके उनके आश्रितों के परिवारों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करके एक बहुत बड़ी राहत कई वर्षों के पश्चात प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आज नए पे कमीशन के एरियर सहित राइडर और अन्य प्रकार के कई वित्तीय लाभ विभिन्न वर्गों के शिक्षकों को प्रदान किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए, कहा कि विगत साढ़े चार वर्षों में कई ऐसे मामले हैं जो बहुत पेचीदा थे, जिनको मुख्यमंत्री के प्रयासों से अमलीजामा पहनाया गया है।

उन्होंने कहा कि आउट सोर्स प्रणाली पर लगे हुए विभिन्न कर्मचारियों को नीति के तहत लाने की पहल सरकार ने की है। जो बरसों से शोषित थे। आज इस फैसले से उन्होंने राहत और चैन की सांस ली है। भाषा अध्यापकों को और संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देकर के और भाषा अध्यापकों संस्कृत अध्यापकों, जेबीटी अध्यापकों को अंतर जिला स्थानांतरण की नीति को संशोधित करके भी बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।