- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

इफ़को नैनो खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें किसानः भुवनेश्वर पठानिया

Must read

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के फ़तेहपुर उपमंडल में इफ़को का क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन बरोट जनता पैलेस में इफ़को के प्रांतीय मार्किट प्रबंधक माननीय भुवनेश्वर पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम सहकारी सचिवों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर इफ़को के सम्मानित अधिकारियों ने इफ़को खाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेषकर इफ़को नैनो खाद के उपयोग के प्रति किसानों को जागृत करने के लिए अवगत करवाया।

यह भी पढ़ेंः डीएवी महाविद्यालय कोटखाई में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

इफ़को के ज़िला विकास अधिकारी सूद ने क्षेत्र में इफ़को नैनो खाद के प्रति पर्यावरण को बचाने के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर हिमाचल इफ़को डेलीगेट व हिम्फ़ेड निदेशक करन ओबरॉय, ज़िला ऊना इफ़को डेलीगेट सर्वजीत सिंह ठाकुर, इफ़को डेलीगेट बलजीत सिंह, इफ़को डेलीगेट अमित शर्मा, इफ़को डेलीगेट शिव कुमार, ज़िला काँगड़ा डिप्टी रजिस्ट्रार संतोष कुमार व अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रीय सम्मेलन में उपस्थित सचिव को इफ़को जैविक खाद के प्रति विस्तृत जानकारी दी। सहकारी सभा सचिव मलक़ियत सिंह धालीवाल ने नैनो जैविक खाद के उपयोगिता के प्रति सम्मेलन में उपस्थित सचिवों को संबोधित किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

Please share your thoughts...

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: