शरण कालेज में क्रिसमस पर फेट का किया गया आयोजन

Fate was organized on Christmas in Sharan College
शरण कालेज में क्रिसमस पर फेट का किया गया आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नॉर्दर्न इंटरनेशनल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च सेंटर के सौजन्य से संचालित शरण कालेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन व स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में क्रिसमस के उपलक्ष्य पर फेट का आयोजन किया गया। इस दौरान सांता क्लॉज सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री से भरपूर स्टाल व तंबोला गेम आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम का आगाज़ मां सरस्वती की आराधना से हुआ। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने नृत्य अध्यापक अनिल की अगुवाई में विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। तदुपरांत कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उसके बाद भगवान यीशू की मधुर स्मृति में कव्वाली प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ेंः विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय में क्रिसमस दिवस की धूम

नन्हें-मुन्नों ने मॉडलिंग से सभी का मन मोह लिया। डीएलएड छात्राओं ने नाटी प्रस्तुत कर हिमाचली संस्कृति को उजागर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन एच के चाँद सैनी ने की। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमेन अंशुल सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उनके साथ निदेशक शालिनी सैनी, एकेडमिक हेड मल्लिका शर्मा सैनी, कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल आरती शर्मा उपस्थित रहीं। संगीत प्रशिक्षक नीरज की अगुवाई में विद्यार्थियों ने कई तरह के सुर बिखेरते हुए कार्यक्रम को चार चाँद लगाए। छात्र-छात्राओं के अभिभावक व विभिन्न प्रकार के स्टाल आज के कार्यक्रम की शान रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।