पिता ने शराब पीने से रोका, तो बेटे ने लगाया फंदा

पूजा शांडिल्य। ऊना

उपमंडल के मंदली गांव में 32 वर्षीय युवक द्वारा फंदे पर झूल कर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मंदली निवासी संदीप कुमार के रूप में की गई है। संदीप अपने अभिभावकों की इकलौती संतान था और इसी साल 10 फरवरी को ही उसकी शादी भी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदली निवासी संदीप कुमार बीहड़ू कलां सब तहसील के बाहर स्टाम्प वेंडर का काम करता था। वहीं शराब पीने का भी आदि था।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

लॉकडाउन के दौरान ठेके बंद रहे, जबकि सोमवार को लॉक डाउन के दौरान मिली ढील के बीच ठेके खुले थे। वहीं पिछले दो-तीन दिन से संदीप कुमार लगातार शराब पी रहा था। उसके अधिक शराब पीने पर पिता छोटू राम ने उसे समझाया कि वह कम शराब पीए। यह सेहत के लिए सही हानिकारक है। वहीं लगातार शराब पीने से घर में भी बुरा असर पड़ेगा। पिता की नसीहत से गुस्साए बेटे ने कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है