मंडी में तेंदुए का खौफ, सीसीटीवी में हुआ कैद

Fear of leopard in Mandi, captured in CCTV
मंडी में तेंदुए का खौफ, सीसीटीवी में हुआ कैद

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर में तेंदुए का खौफ देखने को मिल रहा है, जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामले में जिले की नगर परिषद सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस के नजदीक मंगलवार सुबह करीब 5ः33 पर एक तेंदुआ सरेआम चहलकदमी करता हुआ देखा गया।

जिसका पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। गनीमत यह है कि तेंदुए द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। लेकिन इस तरह तेंदुए के सरेआम घूमने से लोगों में खौफ पैदा हो गया है और लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो के छात्रों को दी गई विदाई पार्टी

क्षेत्र की पार्षद रक्षा धीमान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ बेखौफ होकर घूम रहा है। तेंदुए के घूमने का पूरा वाक्या मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।

उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग उठाई है ताकि लोगों को राहत मिल सके। उधर, वन मंडल अधिकारी सुकेत सुभाष पराशर ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।