प्रियदर्शनी सीनियर सैकंडरी स्कूल पट्टी ने मनाया अपना 30वां वार्षिक परितोषण समारोह

Priyadarshini Senior Secondary School Patti celebrated its 30th Annual Congratulation Ceremony
प्रियदर्शनी सीनियर सैकंडरी स्कूल पट्टी ने मनाया अपना 30वां वार्षिक परितोषण समारोह

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
प्रियदर्शनी सीनियर सैकंडरी स्कूल पट्टी ने अपना 30वां वार्षिक परितोषण समारोह मनाया। समारोह में पालमपुर विधायक एवं सीपीएस आशीष बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का स्कूल में पहुंचे पर स्कूल के चेयरमैन राजेश रॉकी व स्कूल प्रबंधन ने पुष्पगुच्छ व फूल मालाएं पहनाकर जोरदार सवागत किया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। उसके उपरांत स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम ने स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांधा व अभिवाकों की वाहवाही लूटी।
समारोह में मुख्यातिथि ने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
वार्षिक परितोषण समारोह में स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर देश राज चौहान ने मुख्यअतिथि के समुख स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट रखी व स्कूल में चल रही गतिविधियों के बारे अवगत करवाया। स्कूल के चेयरमैन का राजेश रॉकी व स्कूल के प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को मां भगवती की प्रतिमा देखकर सम्मानित किया साथ आए हुए विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया।

स्कूल के चेयरमैन राजेश रॉकी आए हुए सभी अतिथियों, बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा स्कूल अपना 30 वर्ष का सफर पूरा कर चुका है, उन्होंने पूरी मेहनत  से विद्यार्थियों को शिक्षा दी है। रॉकी ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा ही प्रदान नहीं करना बल्कि शिक्षित करना है, ताकि स्कूल से शिक्षा ग्रहण करके बच्चे बड़े- बड़े पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं देश को दें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के तीन जिलों में शुरू हुई जियो की 5जी सेवा,एक साल तक फ्री सेवाओं की मांगः मुख्यमंत्री

आशीष बुटेल ने वार्षिक परितोषण समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि व्यायाम एवं खेल इत्यादि में नियमित रूप से भाग लेते हुए नशे से दूर रहें।
आशीष बुटेल ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रदर्शन है, जिससे वर्षभर बच्चों ने शिक्षा व अन्य गतिविधियों के लिए क्या प्रयास किए हैं, उससे उनकी प्रतिभा का पता लगता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण अध्यापक है, जिनके माध्यम से बच्चे जीवन की ऊंची से ऊंची उड़ान भरने में भी सक्षम हो सकते हैं।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों को एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सीपीएस ने विद्यार्थियों को आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक देश राज चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।

इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पट्टी में लोगों की जन समस्याएं सुनी। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम महापौर पूनम वाली, उपमहापौर आशीष नाग, पार्षद दिलबाग सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशा शर्मा, विजय शर्मा, अश्वनी सूद, अनुराग नरयाल, संजीव सोनी, उप प्रधान पट्टी कुक्का, डीएसपी गुरबचन सिंह, एसडीओ लोक निर्माण मनोज सूद, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, चेयरमैन प्रियदर्शनी स्कूल राजेश गुप्ता, प्रधानाचार्य ललित राणा, विद्यालय के अध्यापक, छात्र व अभिभावकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।