राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में बडी धूमधाम से मनाया गया सम्मान समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में बडी धूमधाम से मनाया गया सम्मान समारोह

उज्जवल हिमाचल। रैत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया सहित उनकी धर्मपत्नी सुनंदा पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि विधायक केवल सिंह पठानिया का कार्यक्रम में पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के प्रिंसिपल सहित सभी स्टाफ ने विधायक केवल सिंह पठानिया को शाल टोपी ओर प्रतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप ज्योति प्रज्वलित करके किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि आज मेरे लिए गर्व की बात है। रैत स्कूल से निकला हुआ छात्र जो इस क्षेत्र का विधायक बन गया है। उसे आज सम्मानित करने का अवसर मिला।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने अपनी शुरुआत पढ़ाई अपने राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला रैत में हुई थी। उसके बाद धर्मशाला डिग्री कॉलेज में अपनी ग्रैजुएशन पूरी की। उसके बाद पोस्ट ग्रैजुएशन हिमाचल प्रदेश शिमला यूनिवर्सिटी में एमए पोलसाइंस में की।

पठानिया ने LLB,LLM दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की। खेल के क्षेत्र में हॉकी में जूनियर नेशनल खेला, सीनियर नेशनल खेला, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट पांच बार खेला।

सम्मानित-
यूनिवर्सिटी कलर द्वारा तीन बार इन इंटर कॉटेज के रूप में सम्मानित किया गया। एचपीयू के टूर्नामेंट कप्तान हॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑल इंडिया, पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कई बार इंडियन पावर लिफ्टिंग टीम में मैनेजर भी रहे।

समाज सेवाः-
नशामुक्ति युवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न अरका में मेरी रैली का आयोजन किया गया।

करोना कालः- स्वयं गांव-गांव में जाकर सेनिटाइजर का छिड़काव करके इसको रोकने के लिए फ्री मेडिसिन, सेन्टाइजर, ऑक्सीमीटर, पीपी किट बांटी। कई बार स्वयं पीपी किट पहनकर अंतिम संस्कार किए।

राजनीतिक जीवन:-
1991 में, धर्मशाला कॉलेज से NSUI के केम्पस के अध्यक्ष बने। 1995 में जिला के अध्यक्ष बने। वर्ष 1996 में NSUI के State General secretory बने।
1997-1999 All India Gen Sec.
1999-2007 N.S.U.I State Prendent (9 Years Record) You got Three times. Best U.SU. State President Award, Best Performence के आधार पर आपको युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दांडी यात्रा :-
साबरमती से दांडी तक की 576 किलोमीटर पैदल यात्रा की। Delhi University & Himachal students Association 6 Chief Advisor रहे। वर्ष 2018- 2011 तक आप कांग्रेस की सरकार में वन निगम के उपाध्यक्ष वाइस चेयरमैन रहे। वर्तमान में आप शाहपुर हल्के के लोकप्रिय विधायक बने। हिमाचल प्रदेश विधायक कार्यकारणी के अध्यक्ष मनोनीत हुए।

यह भी पढ़ें : बीजेपी सरकार में शिखर की ओर बढ़ते हिमाचल को कांग्रेस बना रही श्रीलंकाःबीजेपी

इस मौके पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने भावुक हो कर कहा कि आज का दिन मेरा बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। जिस स्कूल में मैने चलना सीखा, बोलना सीखा आज उसी स्कूल में मुझे सम्मानित किया जा रहा है। इससे बडा सौभाग्य का दिन मेरे लिए कभी नहीं हो सकता।

यह सौभाग्य मुझे प्राप्त तब हुआ जब मुझे मेरे गुरुओं ने मुझे इस काबिल बनाया। मैं अपने गुरुओं को शत-शत नमन करता हूं। जिंदगी में कोई काम बड़ा नहीं होता बल्कि अपनी लग्न और मेहनत से हर छात्र-छात्रा अपना मुकाम हासिल कर सकता है। आज शाहपुर हल्के की जनता ने मेरे ऊपर अपना आशीर्वाद दे कर विश्वास जताया है। उस पर मैं दिन रात खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के संस्थानों को मॉडल शिक्षा संस्थान बना कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी। जिससे शाहपुर हल्के के छात्र छात्राएं भी डॉक्टर, एचएएस आईएएस, एडवोकेट एव अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सके। जिसके लिए शिक्षा के मंदिरों में सुविधा देना मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा। पठानिया ने कहा कि गांधी की विचारधारा को लेकर मैंने अपना सफर शुरू किया था। आज उसी का नतीजा है।

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के बच्चों के लिए नए तरीके से शिक्षा देने की शुरूआत की जाएगी। जिससे बच्चा जिंदगी में क्या कर सकता है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी ली है। जिससे अनाथ बच्चों को हर सुख-सुविधा मिले। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में अप्रोसिट साइंस सिटी को चलाया जाएगा।

जिससे बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए मदद मिलेगी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के बच्चों को पानी पीने के लिए दो वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। जो बाथरुम बनने के लिए रह गए है, उनको जल्द पूरा किया जाएगा। चंबी मैदान को स्टेडियम बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है, जल्द ही स्टेडियम का काम शुरू किया जाएगा।

रैत स्कूल को बॉक्सिंग रिंग देने की घोषणा की। 11,000 रुपये संस्कृति कार्यक्रम के लिए देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रिंसीपल अजय समयाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, गुरु गौतम व्यथित, डॉक्टर सुशील शर्मा, सुरेश पटाकू उपप्रधान, हंसराज ठाकुर, विजय ठाकुर, अश्वनी चौधरी, नीना ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष, मेजर कुलदीप सिंह, सादिक खान, कुलभूषण सिंह, प्रदीप बलोरिया, बलबीर चौधरी, हरचरण सिंह, आशा देवी इकब, राधा पठानिया, कुसम लता वार्ड सदस्य, इच्छया देवी वार्ड सदस्य, सुषमा देवी, शिवानी शर्मा, विजय उपप्रधान, सुरिन्दर जम्वाल उपप्रधान, सुरिन्दर ठाकुर उपप्रधान, लाल सिंह पूर्व प्रधान, नमिता मेहरा, लाल मन, मधुवाला पूर्व महिला ब्लॉक् अध्यक्ष, वीना चौधरी, राजेश्वरी राणापूर्व प्रधान, डॉक्टर मुरारी लाल sdm,xen iph सुमित कटोच, संदीप xen बिजली विभाग, संजीव शर्मा कवि, संतोष कुमारी सीडीपीओ, राजीव शर्मा xen pwd, अनमोल bdo, विक्रम कटोच bmo, हरिंदर सिंह smo, अजय कुमार पूर्व प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

संवाददाताः ब्यूरो रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।