कुल्लू में भयंकर आगजनी, 11 कमरे हुए राख

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते दोहरनाला क्षेत्र में आने वाली शिल्हीराजगिरी पंचायत के तिची गांव में 11 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मचारियों और गांव वासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घरों को जलने से बचाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है।

प्रभावित कमला पत्नी स्व. गिरीधर बुद्धि सिंह और ज्ञान सिंह के अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। सहायता के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया था।

यह भी पढ़ेंः अधर में लटका गगल-ठानपुरी फोरलेन का कार्य

कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग कुल्लू के स्टेशन फायर ऑफिसर ठाकर दास ने कहा कि आग की घटना में 40 लाख के नुकसान का अनुमान है। वहीं, विभाग टीम ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। विभाग की माने तो यह घटना गत शनिवार को पेश आई है।

संवाददाताः ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।