सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच गोलीबारी, LeT का एक आतंकी ढेर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। जम्मू

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की सख्त घेराबंदी कर रखी है। शरारती तत्व अभियान में बाधा न बने इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुला लिया गया है। अभी तक इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जिसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के जहांगीर अहमद वानी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान वानी निवासी रक्ख नारापोरा शोपियां के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों के अनुसार वह सितंबर 2020 में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के रावलपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। पिछले तीन दिनों से जारी इस मुठभेड़ में अभी तक लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा जा चुका है। पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर मौजूद है।

यह मुठभेड़ शोपियां के रावलपोरा में शनिवार रात को शुरू हुई थी। देर रात गए तक आतंकियों को आत्मसमर्पण करवाने के प्रयास किए गए, लेकिन आतंकियों की ओर से आत्मसमर्पण करने से साफ मना कर दिया। इसी बीच रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। आतंकियों को घर से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाबलों ने मकान को उड़ा दिया था, परंतु अन्य आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों का पीछा कर रहे थे, तो इस दौरान क्षेत्र में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने उनके अभियान को प्रभावित करने का प्रयास भी किया, परंतु सुरक्षाबलों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

इस बीच मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों ने सुरक्षाबलों को सकते में डाल दिया है। मारे गए आतंकी के पास से अमेरिका निर्मित एम-4 राइफल, उसकी तीन मैगजीन, 36 राउंड और करीब 9600 नकदी भी बरामद हुई है। आतंकी केे मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने फरार आतंकियों की तलाश जारी रखी। आज सोमवार सुबह जब सुरक्षाबलों ने एक बार फिर तलाशी अभियान की शुरूआत की तो एक घर में छिपे आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। अफवाहों के कारण अभियान प्रभावित न हो इसलिए शोपियां में फिलहाल अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

अंधेरा होने पर जवान ने किसी प्रकार की नागरिक क्षति से बचने के लिए अपनी तरफ से फायरिंग बंद कर दी। आतंकी किसी तरह से घेराबंदी न तोड़ सकें, इसे सुनिश्चित बनाने के लिए जवानों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरे रखा। सभी रास्तों को कंटीले तार से बंद कर दिया और रोशनी के लिए गांव में फ्लड लाइटस लगा दी। रविवार को एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबलों का अभियान जारी था। आज सुबह एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।