ITI नैहरियां में पहला कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित

First skill convocation held at ITI Naihariyan
ITI नैहरियां में पहला कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित

नैहरियां:- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रांगण में पहला कौशल दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस समारोह में जहां अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र वितरित किए गए, वहीं इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी दिए गए।

स्थानीय संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को सभी ने सराहा। इससे पहले आज सुबह संस्थान में भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग अम्ब के सहायक अभियंता हरगोविंद कौशल ने शिरकत की।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुखदेव सिंह, लेखा परीक्षा के सहायक नियंत्रक संजीव कुमार, संस्थान के अनुदेशक रविंद्र शर्मा, सुनील दत्त, सुरेश कुमार, ममता रानी, जीवना कुमारी व आशा रानी और कार्यालय स्टाफ सदस्य निर्मल सिंह, इंद सिंह और पिंकू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

सर्वप्रथम संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर प्रवेश शर्मा ने पहाड़ी टोपी पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में संस्थान के ड्रेस मेकिंग व्यवसाय के 24 प्रशिक्षुओं और एसओटी व्यवसाय के 12 प्रशिक्षुओं ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रणाली पर आधारित वार्षिक अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा दी थी और उसमें संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान में नया सत्र 1 सितंबर से शुरू हो गया है और इस समय संस्थान में तीन व्यवसायों फिटर, एसओटी ( एंब्रॉयडरी ) और ड्रेस मेकिंग में क्रमशः 40, 17 और 22 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही इस सत्र से संस्थान को एनआईओएस और इग्नू का सेंटर भी बना दिया गया है, जिसमें आईटीआई कोर्स कर रहे बच्चों के अलावा बाहर के बच्चे भी दाखिला लेकर अब प्लस टू ( आर्ट्स ) और बीए की पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि एक साल का आईटीआई कोर्स करने वाले 10वीं पास प्रशिक्षु दो पेपर देकर प्लस टू ( आर्ट्स ) और दो साल का आईटीआई कोर्स करने वाले 10वीं पास प्रशिक्षु अब एक पेपर देकर प्लस टू ( आर्ट्स ) कर सकेंगे, जबकि अन्य बीए कर पाएंगे । उन्होंने बताया कि संस्थान के अनुदेशक समय-समय पर अन्य कार्यों के लिए भी प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हैं।

पढ़ें यह खबरः गगल एयरपोर्ट समाधान को लेकर मुनीष शर्मा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

मुख्य अतिथि हरगोविंद कौशल ने कहा कि आज आईटीआई का युग है और आईटीआई को किसी भी नज़र से कम नहीं आंकना चाहिए ‌। उन्होंने कहा कि हर चीज की हर जगह जरूरत होती है । हमें अपने आप को उस लेवल का तैयार करना है कि जब इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करके बाहर जाएं तो सबसे पहले कंपनी वाले आप को चुने।

उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने के साथ-साथ समय का सदुपयोग करने की भी प्रशिक्षुओं से अपील की। उन्होंने अपना लक्ष्य ऊंचा रखने, तकनीकी रूप से स्वस्थ बनने और अपने अंदर की काबिलियत को जानने की भी अपील की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर प्रधानाचार्य, समूह अनुदेशक, अनुदेशक वर्ग और प्रशिक्षुओं को बधाई दी और प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके बाद उन्होंने सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह वितरित किए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रशिक्षुओं को अपनी ओर से 51 सौ रुपए दिए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के समूह अनुदेशक सुरेंद्र सिंह ने समस्त स्टाफ की तरफ से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का इस कौशल दीक्षांत समारोह में भाग लेने और संस्थान के प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया ।

इन्हें किया गया सम्मानित:-
——————————-
एसओटी ( एंब्रॉयडरी ) व्यवसाय की सुप्रिया शर्मा को प्रथम , मोनिका शर्मा को द्वितीय व वैशाली राजन को तृतीय स्थान पर आने , जबकि ड्रेस मेकिंग व्यवसाय की मनु वाला को प्रथम , ज्योति वाला को द्वितीय और अंजलि को तृतीय स्थान पर आने पर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए , जबकि 30 अन्य प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

इन्हें भी किया गया सम्मानित:-
———————————–
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली अंकिता , पलक , रिचा , ज्योति , पल्लवी , रंजना , आंचल , राधिका , अंकिता , रितिका , प्रियंका , सानिया , मुस्कान , पलक , ज्योति और उमेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कांगड़ा ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।