शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक होगा फ्लाइंग फेस्टिवल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन निगम ने योजना बनाई है। इसी कड़ी में शिमला में पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है। पर्यटन विभाग के माध्यम से जुन्गा में 12 से 15 अक्तूबर तक होने वाले इस फेस्टिवल में देश के अलावा विदेशी पैराग्लाइडर पायलट भाग लेंगे। आयोजन में विभिन्न स्पर्धाएं होंगी और विजेता सम्मानित किए जाएंगे।

इन कंपनी कस्टमर की रिलेशनशिप मैनेजर मोक्षिता ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पायलटस भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगियों के लिए एंट्री फीस 5500 से 7000 तक रखी गई है। रिज मैदान पर लाइव डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को पता लग सके कि शिमला में भी इस तरह के साहसिक खेलों को करवाया जा रहा हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें