प्रदेश में मॉनसून पड़ा कमजोर, 13 सितंबर के बाद मौसम में होगा बदलाव

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है और 13 सितंबर तक फिलहाल कम ही बारिश प्रदेश में होंगी। हालांकि 13 सितंबर के बाद मौसम में बदलाव होगा और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 13 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा हालांकि एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः प्रभावितों को दिए जाएं 10 मरले में दो कमरों के मकानः जिंदल

फिलहाल प्रदेश में मॉनसून की सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 13 के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है जिसमें मानसून कुछ स्थानों पर सक्रिय हो सकता हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें