वन मंत्री ने लदोड़ी पंचायत को दी मुख्यमंत्री लोक भवन और सयुंक्त कार्यालय की सौगात

Forest Minister gave the gift of Chief Minister Lok Bhawan and Joint Office to Ladori Panchayat
65 लाख रुपए की परियोजनाएं जनता को समर्पित

नूरपुरः नूरपुर वन, युवा सेवाएं एवंम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की लदोड़ी पंचायत में 65 लाख रुपए की परियोजनाओं के उदघाटन किए। उन्होंने इस मौके पर 40 लाख रुपए से बनाए गए मुख्यमंत्री लोक भवन और 25 लाख रुपए से तैयार सयुंक्त कार्यालय भवन को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि सयुंक्त कार्यालय में लोगों की सुविधा के दृष्टिगत लोकमित्र केंद्र, सामुदायिक केंद्र सहित मीटिंग हाल का निर्माण किया गया है।

इसके अतिरिक्त पुराने पंचायत घर का सुधारीकरण कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लोक भवन में सामुदायिक उद्देश्य के लिए हाल के साथ किचन का निर्माण करवाया गया है ताकि स्थानीय लोगों विशेषकर गरीब परिवारों को किसी भी आयोजन के लिए सुविधाजनक स्थल उपलब्ध हो सके। उन्होंने लदोड़ी पंचायत में करवाये गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि यहां पर 10 लाख रुपए से बास्केटबॉल और बैडमिंटन के दो सिंथेटिक कोर्ट बनवाये गए हैं इसके अतिरिक्त 15 लाख रुपए से आधुनिक किस्म के ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 8 छात्राओं ने किया खुदखुशी का प्रयास

उन्होंने बताया कि स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाया जा रहा है तथा इस संस्थान में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 45 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर स्थित पीएचसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्ट श्रेणी का दर्जा प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का तुरंत निपटारा कर दिया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, बीएमओ डॉ दिलवर सिंह, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेन्द्र राणा, पंचायत प्रधान पार्वती देवी, उपप्रधान मंजीत सिंह,वार्ड सदस्य सुदेश कुमारी, नीलम देवी, नसीब सिंह, विक्रम सिंह, राजकुमारी, नूरपुर एनजीओ के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष सुरिन्द्र पठानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।