छोटी काशी के मंदिरों को भूल नया शिवधाम बनाने में लगी पूर्व सरकारः चेत राम

Forgetting the temples of Chhoti Kashi, the previous government was engaged in building a new Shivdham: Chet Ram

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में पूर्व में मंडी से रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छोटी काशी के मंदिरों का जिर्णाेद्धार करना भूल गए और यहां पर एक नए शिवधाम का काम भी अधूरा छोड़ गए। वहीं पूर्व सीएम का मंडी के बल्य में एयरपोर्ट बनाने का ड्रीम भी एक सपना सा ही रह गया है।

जिसको पूरा करने के लिए पूर्व सरकार ने किसानों के उपर तानाशाही रवैया अपनाया जो कि भाजपा की गलत नीतियों को दर्शाता है। पूर्व की भाजपा सरकार पर यह जुबानी हमला हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सराज से कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर ने मंडी में बोला।

उन्होंने मंडी जिला मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार ने नया शिवधाम बनाने का कार्य मंडी में शुरू किया लेकिन सरकार को छोटी काशी मंडी के नाम से मशहूर मंडी शहर के 80 के ज्यादा मंदिरों के जीर्णाेद्धार करने को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया।

चेतराम ने कहा कि छोटी काशी में एक नया शिवधाम बनाने की सोच पूर्व सरकार की पूरी तरह से जनता के पैसों की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने जबरदस्ती मंडी के बल्ह में किसानों पर एयरपोर्ट बनाने का फैसला थोपा जो कि सही नहीं है। चेतराम ने कहा कि यदि एयरपोर्ट बनना भी है तो जनता के साथ वार्ता कर जहां पर उपयुक्त स्थान हो वहां पर विकास कार्य होने चाहिए।

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी चयन आयोग पर की गई सरकार की कार्रवाई से अभ्यर्थी खुश

वहीं पूर्व की जयराम सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव चेतराम ने कहा कि वो पांच वर्ष तक देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने का रट्टा मारते रहे। लेकिन धरातल पर काम करने के बजाए पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में कर्ज सबसे अधिक हो गया जो कि अभी तक की हिमाचल प्रदेश में बनी सभी सरकारों के कार्यकाल के कर्ज से भी ज्यादा हो गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सच में डबल इंजन की सरकार थी तो जिन विकास कार्यों की घोषणा भाजपा ने अपने अंतिम छः महीने के कार्यकाल में की उनके लिए पहले से भी धन की व्यवस्था ही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा अब अपने गलत कार्यों पर पर्दा डालने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी पर भद्दी टिप्पणी करना शुरू कर दिया है जिसका भी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के अंतिम दौर के फैसलों का रिव्यू करना एक परंपरा है जिसे सभी पूरा करते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।