HPSSC के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को कोर्ट से नहीं मिली राहत

17 year old youth hanged himself in Shimla

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सचिव और कंट्रोलर ऑफ एग्जाम रहे जितेंद्र कंवर (Jitendra Kanwar) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। पुलिस रिमांड के बाद अब कोर्ट ने उन्हें 21 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जितेंद्र कंवर को 4 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। विजिलेंस टीम ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था। जाहिर है कमीशन प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः पूरा निर्माण होने से ही पहले ही गिर गया तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल

अब पूर्व सचिव की हिरासत बढ़ने से विजिलेंस अभी के मामलों को लेकर पूर्व सचिव से उगलवाने के लिए हर पहलू को जोड़ने में जुटी हुई है। 10 अप्रैल को जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया हालांकि कोर्ट ने पहले दौर में 6 दिन का पुलिस रिमांड दिया था। 4 अप्रैल से पहले उनसे लगातार पूछताछ हो रही थी और उस दौरान उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था जहां से उन्हें गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया था।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।