एसएम आई इंस्टीच्यूट कांगड़ा द्वारा हमीरपुर में लगाया नि:शुल्क आंखों का चेकअप कैंप

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

ग्राम पंचायत चंबाेह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के प्रचार समुदायिक भवन में एसएम आई इंस्टीच्यूट कांगड़ा द्वारा नि:शुल्क आंखों का चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में आफथैलिमिक आफियरज, अंजू मोंगरा, देशरज, निशांत, सुनील व अन्य स्टाफ सहयोगियों अजय भाटी, गुरमेज, रविंद्र कुमार, सुबीन कुमार व फार्मासिस्ट रोहित शर्मा ने मिलकर 152 मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया।

मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी बांटी गईं। लगभग 15 के करीब लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जिनमें सेनानिवृत फाैजी भाई-बहनों का ऑपरेशन ईसीएचएस (ECHS) द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। बाकियों का हिम केयर कार्ड द्वारा ऑपरेशन एसएम आई इंस्टीच्यूट कांगड़ा में निःशुल्क किया जाएगा। ग्राम पंचायत चंबाेह के प्रधान विपिन चंद, उपप्रधान महेंद्र सिंह अत्री, पंचायत सदस्य देशराज चौहान व अन्य सभी ने इस शिविर में अहम भूमिका निभाई।