द्रोणाचार्य कॉलेज में जी20 सम्मेलन का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के बीबीए व बीकॉम विभाग के द्वारा जी20 सम्मेलन का आयोजन किया गया। जी20 सम्मेलन का थीम वसुधैव कुटुंबकम, या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, रहा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधन निर्देशक जीएस. पठानिया एवं कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया के द्वारा किया गया।

जी20 यानी ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, ये 20 देशों का एक समूह है, महाविद्यालय के बीबीए विभाग के विद्यार्थियों ने इन 20 देशों भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के रोल का अभिनय किया एवं अपने-अपने देश के एजेंडा पॉइंट्स डिस्कस किए।

यह भी पढ़ेंः सुर्खियों में बने रहने के लिए राष्ट्रीय मुद्दों को बेवजह तूल दे रही प्रतिभा सिंहः बिहारी

इस सम्मेलन में विद्यार्थियों ने दुनियाभर के आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, भ्रष्टाचार-विरोध और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। शिखा बीकॉम प्रथम वर्ष (भारत की अध्यक्षता) ने कहा कि हमारा प्रमुख काम किसी विषय विशेष के प्रति सभी देशों के बीच आम सहमति बनाना होता है। बीबीए तृतीय वर्ष की कामिनी ने सम्मेलन को संषिप्त किया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. परवीन शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन निर्देशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डा.परवीन शर्मा, विभागाध्य (बीबीए) मुकेश शर्मा, विभागाध्य (बीसीए) राजेश राना, सभी अध्यापक वर्ग एवं सभी व विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें