हमीरपुर में तेजी से गायब हो रहीं लड़कियां, प्रशासन से कारवाई की मांग

Girls disappearing fast in Hamirpur, demand for action from the administration

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

आज हिंदू जागरण मंच द्वारा उपायुक्त हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से प्रशासन से मांग की गई कि जिला हमीरपुर से तेजी से गायब हो रही लड़कियों, ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण, अवैध फेरीवालों तथा बिना पंजीकरण के रह रहे प्रवासियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।

हिंदू जागरण मंच द्वारा प्रशासन को आगाह किया कि बिना पंजीकरण के अवैध रूप से रह रहे प्रवासी, समाज की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बने हुए हैं, विशेषकर बेटियों और महिलाओं के लिए गांव गांव में घूम रहे फेरीवाले सबसे बड़ा खतरा हैं और कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। बिना सत्यापन फेरीवाले कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 11 सालों से लटका हुआ कोल्ड स्टोर का काम, जगत सिंह नेगी ने कर दिखाया

हिंदू जागरण मंच द्वारा प्रशासन से मांग की है कि प्रवासियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और इसका उल्लंघन करने वाले मकान मालिकों, ठेकेदारों तथा प्रवासियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा हिंदू जागरण मंच समाज को साथ में लेकर सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा। उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रवासियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।