हिमाचल की देव संस्कृति हमारी प्राचीन धरोहरः रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने कशैणी में महासू देवता के प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और वर्तमान राज्य सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है ताकि ग्रामीण आर्थिकी को संबल प्रदान हो और स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कशैणी में महासू देवता के प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ेंः उपायुक्त ने परवाणू शिमला फोरलेन पर कैथलीघाट-ढली हिस्से के कार्य को गति देने के दिए निर्देश

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देव भूमि हिमाचल की देव संस्कृति हमारी प्राचीन धरोहर है और युवा पीढ़ी को देव संस्कृति से प्रेरणा लेकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने महासू देवता के मंदिर में पूर्णाहुति भी दी और शीश नवाया। इसके उपरांत उन्हें स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी जन समस्याओं का त्वरित निवारण भी किया।

इस अवसर पर विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, तहसीलदार टिककर अनुजा शर्मा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण, स्थानीय प्रधान सुषमा, मंदिर कमेटी प्रधान प्रेम जनारथा, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।