खड्डों-नालों में फेंका जा रहा सरकारी सीमेंट, सरकार करवाएं जांच : कांग्रेस

government cement sack
government cement sack

सुशील शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकारी सीमेंट के जगह जगह खड्डों नालों में फेंके जाने के मामलों पर चिंता जाहिर की है। आज जारी प्रैस विज्ञप्ति में पार्टी प्रवक्ता दीपक शर्मा ने इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे मामले मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं, जिसमें सरकारी सीमेंट की बोरियां विभिन्न स्थानों पर खड्डों नालों में फेंकी मिल रही हैं। यही नहीं कई स्थानों पर सरकारी सीमेंट को व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के मामले भी सामने आए हैं।

इन सब मामलों से यह साबित होता है कि सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। सरकारी संपत्तियों को लूटा जा रहा है। अतः हमारी मांग है कि इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों को बेनकाब करके दंडित किया जाए। दीपक शर्मा ने कहा कि यह अन्यंत गंभीर मामला है कि किन लोगों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार हो रहा है। इसे बेनकाब किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर सरकारी संपत्तियों को लूटने का कार्य जारी है। बड़े स्तर पर निर्माण कार्यों में अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

सरकार मूकदर्शक बनी है, जो मामले मीडिया के माध्यम से बाहर भी आ रहे हैं, उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों के नाम पर गत तीन वर्षों में जो भी निर्माण हुए हैं, उनकी गुणवत्ता आदि की जांच की जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कार्य सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं हैं। अतः इनकी निष्पक्ष जांच होना आवश्यक है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया है। कई मामलों में जहां सरकार से अभियोजन स्वीकृति आवश्यक है, न दे कर सरकार ने भ्रष्टाचार को पनपने में सहायता की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।