गुलेला गांव में बनेगा भव्य शिवधाम, धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से गसोता से जुड़ेगा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

विधानसभा क्षेत्र सदर के तहत ग्राम पंचायत धलोट के गुलेला गांव में भव्य शिवधाम बनेगा। विधायक आशीष शर्मा ने शिवधाम के लिए चिन्हित भूमि का खंड विकास अधिकारी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। इस मौके पर शिवधाम बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। विधायक आशीष शर्मा ने बीडीओ को इसके लिए उचित कदम उठाने व जल्द एस्टीमेट बनाकर कार्य शुरु करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक व अधिकारियों ने बेहतरीन वाटिका एवं शिवधाम बनाने के लिए चर्चा की। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि एनएच पर कोहली की ओर गसोता महादेव मंदिर की ओर जाते हुए गुलेला गांव पड़ता है। गसोता महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पहले ही कार्य चला है। अब गुलेला में शिवधाम बनवाकर इन दोनों स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से आपस में जोड़ा जाएगा। यहां गसोता महादेव मंदिर की ओर भव्य प्रवेश द्वार बनवाए जाएंगे।

शिवधाम में भगवान शिव की बड़ी मूर्ति, फव्वारा, सजावटी पौधे, फूल, बेंच, लाइटें व अन्य कार्य किए जाएंगे। आगामी शनिवार को शिवधाम की ड्राइंग आर्किटेक्ट बुलाकर बनाई जाएगी व इसके बाद एस्टीमेट बनवाकर कार्य शुरु करवाया जाएगा। यहां आने वाले लोगों के लिए यह धार्मिक पर्यटक स्थल होगा और लोगों को यहां टहलने व बैठने की उचित सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः नगरोटा सूरियां में 2 बेसहारा गायों की करंट लगने से गई जान

गसोता महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालु महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित इस शिवधाम में भी आकर महदेव का आशीर्वाद ले सकेंगे। विधायक ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को जल्द ही सिरे चढ़ाकर यहां भव्य एवं सुंदर शिवधाम बनाया जाएगा। इसके लिए वीरवार को अधिकारियों के साथ भूमि का निरीक्षण किया गया।

उधर बीडीओ हमीरपुर अभिनीत कात्यायन ने कहा कि चिन्हित भूमि का निरीक्षण वीरवार को किया गया। जल्द ही एस्टीमेट बनवाकर इसका कार्य शुरु करवाया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान ज्योति सहित कनिष्ठ अभियंता व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।