सुंदरनगर के जवाहर पार्क में 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हरी घास

Green grass being planted in Jawahar Park of Sundernagar at a cost of 25 lakhs

मंडीः मंडी जिला के सुंदरनगर के जवाहर पार्क में 25 लाख की लागत से हरी घास लगाई जा रही है। घास लगने से लोगों को जहां प्रदूषण से राहत मिलेगी तो दूसरी ओर हरी घास पर सुबह-शाम सैर सपाटा भी कर सकेंगे। इसी को लेकर उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने शनिवार को सुंदरनगर स्थित जवाहर पार्क में लगाई जा रही हरी घास के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि जवाहर पार्क को संवारने के लिए सुंदरनगर प्रशासन की ओर से एक पहल की जा रही है, जिसमें जवाहर पार्क में हरी घास लगाने का कार्य प्रगति पर है और इस कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को सही ढंग से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ेंः बीच रास्ते खराब हो रही HRTC की बसें, सवारियों को हो रही परेशानी

साथ ही उपमंडल अधिकारी ने स्थानीय जनता से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक यह हरी घास लगाने का कार्य प्रगति पर है तब तक जवाहर पार्क में अनावश्यक गाड़ियां व चहल कदमी न करने में अपना सहयोग करें ताकि कार्य को बिना रुकावट के जल्द पूरा किया जा सके।

इसके साथ ही नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जवाहर पार्क में घास लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने से सुंदर नगर की जनता को प्रदूषण से राहत मिलेगी। और यहां पर सैर सपाटे का लुफ्त उठा सकेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।