बीच रास्ते खराब हो रही HRTC की बसें, सवारियों को हो रही परेशानी

HRTC buses breaking down mid way, passengers are facing trouble
फरीदाबाद-जसूर रूट पर चलने वाली बस बीच रास्ते हुई खराब

जवाली : हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें कब कहां दम तोड़ दें, इसका कोई पता नहीं होता। आए दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की कोई न कोई बस सड़क किनारे खराब मिल जाती है। जिस कारण सवारियों को काफी परेशान होना पड़ता है। शनिवार को भी हिमाचल पथ परिवहन निगम के देहरा डिपो की फरीदाबाद-जसूर रूट पर चलने वाली बस सुबह जसूर जाते समय बढ़ेला में खराब हो गई। जिस कारण सवारियों को भारी परेशानी हुई।

यह भी पढ़ें : अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी सभी करें निर्वहन: DC मंडी

स्कूली-कॉलेज छात्र-छात्राओं सहित दूरदराज जाने वाली सवारियां परेशान हुईं। सवारियों अनुसार बस में एकदम से जोरदार आवाज हुई जिस कारण बस बंद हो गई। कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं को पैदल ही जवाली पहुंचना पड़ा। सवारियों ने कहा कि सरकार अपने लिए करोड़ों की वीआईपी गाड़ियां खरीद लेती है लेकिन जनता के लिए खटारा बसों को ही चलाया जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि खटारा बसों की जगह नई बसें चलाई जाएं।

संवाददाता : चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।