ITI बतैल में स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांचा गया छात्रों का स्वास्थ्य

उज्जवल हिमाचल। भांबला
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य दिवस आईटीआई बतैल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर स्वास्थ्य दिवस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक शक्ति चंद ने यौवन अवस्था आने वाले बदलाव, नशा निवारण, यौन संचारित रोगों, पोषण तथा दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रधान की गई।

यह भी पढ़ेंः अगर पानी नही मिला, तो होगा कार्यालय का घेराव

इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 50 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में हिमोग्लोबिन और छात्रों के वजन की जांच की गई। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

वहीं, आईटीआई के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें तमन्ना ने पहला, शिल्पा ने दूसरा और विवेक भाटिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान, समूह अनुदेशक प्रवीण कुमार व स्टाफ तथा स्वास्थ्य विभाग से पुरुष स्वास्थ्य परिवेशक राजेश वर्मा, चंपा देवी, किशोर स्वास्थ्य परामर्श, महिला स्वास्थ कार्यकर्ता सुनीता देवी, अंजना कुमारी, मीना देवी, आशा, शिमरो देवी व किरण देवी उपस्थित रहीं।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।