औट टनल में एचआरटीसी बस व बाइक में जोदार भिड़ंत, दो घायल

गंभीर रूप से घायल बाइक चालक प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर औट टनल में वीरवार दोपहर बाद एचआरटीसी बस व एक बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई। घटना में बाइक सवार कुल्लू जिला के दो युवा घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। यहां बाइक चालक हरि प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले में औट पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कुल्लू डिपो की एचआरटीसी बस दलाश से कुल्लू के लिए जा रही थी। इसी बीच औट टनल में भैंसों का झुंड भी जा रहा था। यहां एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन की तरफ हो गई और सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। इसी के साथ कुल्लू से दिल्ली जा रही एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार दो युवा घायल हो गए। जबकि बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका का दौरा सरकार की असफलताओं को छुपाने का प्रयासः बिंदल

घायलों को उपचार के लिए नगवाईं अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कुल्लू रेफर किया गया। यहां गंभीर हालत को देखते हुए हरि प्रकाश को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। घायलों की पहचान हरि प्रकाश 23 पुत्र मोती राम गांव व डाकघर सैंज जिला कुल्लू और राम सिंह पुत्र फतेह राम निवासी खड़ोगा सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें