लग्जरी बस और एसयूवी के बीच जोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत

लग्जरी बस और एसयूवी के बीच जोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
गुजरात के नवसारी जिले में लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

पुलिस उपाधीक्षक वी एन पटेल ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के बस और कार की आमने सामने की भीषण टक्कर में कार के परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नवसारी में भीषण सड़क हादसे पर दुःख जताया है। मोदी ने ट्विटर पर कहा कि नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे संवेदना शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। बता दें कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, चलती गाड़ी में बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और कार में टक्कर मार दी।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।