राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा़ में मॉक ड्रिल का आयोजन

Mock drill organized at Government Model Senior Secondary School, Chauntada

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से शुक्रवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा़ में 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कमांडेंट बलजिंदर सिंह की टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें जोगिंदरनगर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार जोगिंद्रनगर रामपाल, कानुनगो संजय कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर, इंस्पेक्टर एनडीआरएफ शशि कुमार, सब इंस्पेक्टर एनडीआरएफ प्रमोद कुमार, सुपरवाइजर डीडीएमए उदय शर्मा व एनडीआरएफ जवान मौजूद रहे।

जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के निरक्षक शशी कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा समय समय पर सभी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व लोगों को जागरूक किया जाता है। जिसमें आपदा के समय सही तरकीब, दूसरों का बचाव इत्यादि गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। वहीं एसडीएम जोगिंदरनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि समय समय पर उपमंडल जोगिंदरनगर में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः राज्य को केंद्र से 500 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने से औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगी गतिः मुख्यमंत्री

इसी संदर्भ में चौंतडा़ स्कूल में एनडीआरएफ द्वारा बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा, लाइव सेविंग, सीपीआर, फायर, भूकंप के समय बचाव, ब्लड कंट्रोल इत्यादि के बारे में मौकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने एनडीआरएफ व जोगिंद्रनगर प्रशासन का धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि समय-समय इस तरह की गतिविधियों का होना बेहद ज्यादा जरूरी है।

किसी भी तरह की आपदा और घटना के समय लोगों का जागरूक होना बेहद ज्यादा जरूरी है जिसमें सही समय पर लोगों की जान बचाई जा सकती है। वही इंस्पेक्टर एनडीआरएफ शशि कुमार ने बताया कि शनिवार को हराबाग स्कूल में एनडीआरएफ द्वारा मौक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि इस मॉक ड्रिल में शामिल आपदा से निपटने के गुर सीख सकते।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।