नववर्ष मेले के चलते रंग बिरंगी लाइटों से सजा मां नैना देवी मंदिर का दरबार

Court of Maa Naina Devi Temple decorated with colorful lights due to New Year fair
नववर्ष मेले के चलते रंग बिरंगी लाइटों से सजा मां नैना देवी मंदिर का दरबार

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
नववर्ष मेला के चलते श्री नैना देवी मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। रंग बिरंगी लाइटों के मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को काफी भा रहे हैं। पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा श्री नैना देवी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाने का कार्य किया जा रहा है और यह कार्य बहुत ही बखूबी किया जा रहा है।

मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर एवं मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि नववर्ष मेला के चलते पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया है।

इसके अलावा माताजी के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पंजाब की समाजसेवी संस्था के द्वारा नए मेट बिछाई जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को इस ठंड के मौसम में बचाव हो सके। इसके अलावा पंजाब के समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा इस बार स्वादिष्ट लगरों की व्यवस्था भी की गई है ताकि नववर्ष मनाने आने वाले श्रद्धालु भूखे प्यासे ना रहें।

यह भी पढ़ेंः राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि नववर्ष मेला के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शक्ति पीठ पर व्यवस्थाओं पूरी तरह से सुचारु की गई है। सभी विभागों के द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अपने नववर्ष का आगाज माता के दरबार में दर्शन करके करते हैं जिसके मद्देनजर साफ-सफाई खानपान और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारु है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा श्री नैना देवी क्षेत्र को 9-सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में पोता व्यवस्था की गई है ताकि नववर्ष के दौरान श्रद्धालु माता का दर्शन करके खुशी-खुशी अपने घरों को लौट सके।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।