डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में हेरिटेज मेले का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में हेरिटेज मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ स्कूल में छात्र अभिवावक अध्यापक मीटिंग का भी आयोजन किया गया। स्कूल के अभिवावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मेले की सराहना की। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र पुरानी चीजें, एवंम हिमाचली धरोहरों को सहेज कर रखना था। इस मेले को अध्यापक वरिंदर कुमार ने आयोजित किया।

यह भी पढ़ेंः सिदपुरघाड़ स्कूल में एनएसएस शिविर में पच्चीस छात्र छात्राएं ले रहे है भाग

प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने सभी अध्यापकों से आग्रह किया कि पुरानी धरोहरों को सहेज कर रखें और यह भी कहा कि यही हमारी असली धरोहर है। स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा