डीएवी भड़ोली में मनाया एक्टिविटी डे

Activity day celebrated in DAV Bhadoli
एलकेजी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
उज्जवल हिमाचल। नादौन

डीएवी भड़ोली में एक्टिविटी डे मनाया गया। इस दौरान डिस्पले बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की दिशा निर्देश में कक्षा एलकेजी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रखा गया। विद्यार्थियों ने अपने अपने डिस्प्ले बोर्ड को सुसज्जित किया। बच्चों ने बताए गए दिशा निर्देश के अनुसार डिस्प्ले बोर्ड को न्यू ईयर कार्ड, लोहड़ी के चित्रों व क्रिसमिस ट्री से सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : तृप्ता पब्लिक स्कूल में धूमधाम से किया जूनियर एनुअल स्पोर्ट्स मीट का अयोजन

प्रतियोगिता में कक्षाओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया। कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नौवीं ग्रीन ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान सातवीं ग्रीन और तीसरा स्थान सातवीं ब्लू ने प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में तीसरी रेड ने पहला और दूसरा स्थान चौथी रेड ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर तीसरी ग्रीन रही। प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।