हिमाचलः टीबी मुक्त अभियान से जुड़ी अन्नपूर्णा

Himachal: Annapurna Welfare Society associated with TB free campaign
हिमाचलः टीबी मुक्त अभियान से जुड़ी अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
सिविल अस्पताल पालमपुर (Civil Hospital Palampur) में स्थित अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी समाजसेवा के क्षेत्र में एक और पहल करने जा रही है। अन्नपूर्णा प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना से जुड़कर टीबी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनने जा रही है। अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि सोसाइटी के माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लेने का निर्णय किया गया है और उन्हें स्वस्थ होने तक अन्नपूर्णा के माध्यम से पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ग्रीन एंड क्लीन अभियान के विजेताओं को प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित


इसकी शुरुआत अन्नपूर्णा कार्यालय में दस मरीजों को राशन किट देकर की गयी जो अगले 6 महीने तक जारी रहेगी। इस दौरान दिल्ली से आये समाजसेवी सुबोध भटनागर, अन्नपूर्णा सोसायटी के सह-संरक्षक विनय शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज रत्न, टीबी अधिकारी सुचि दीक्षित, कार्यालय सचिव अनिल पराशर, सुषमा और सौम्या उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।