हिमाचलः बी-वोक रिटेल मैनेजमेंट ने छात्राओं को बांटें प्रशंसा पत्र और ओजेटी इंसेंटिव

Himachal: B-Voc Retail Management distributed appreciation letters and OJT incentives to girl students
हिमाचलः बी-वोक रिटेल मैनेजमेंट ने छात्राओं को बांटें प्रशंसा पत्र और ओजेटी इंसेंटिव

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आज आर्य डिग्री कॉलेज, नूरपुर में बी वोक रिटेल मैनेजमेंट अंतिम वर्ष के छात्राओं को कैंपस फैशन प्राइवेट के माध्यम से इंटर्नशिप प्रोत्साहन मिला। छात्रों ने अपना दो महीने का ओजेटी दिसंबर और जनवरी में किया। उन्हें प्रदर्शन के रूप में प्रोत्साहन मिला। पूनम पठानिया को सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि रू.14,086 मिली।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पंचायत प्रधान ने की आत्महत्या की कोशिश, उपचार के दौरान तोड़ा दम

प्रोत्साहन पाने वाली छात्राएं पूनम पठानिया, साक्षी जसरोटिया, दीक्षा देवी, आरती देवी, मानसी, रितिका, रिंकी देवी, दीपिका, पलक। प्राचार्य डॉ. डी.के. शर्मा एवं नोडल अधिकारी डॉ. पी.एल. भाटिया ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में 3 साल की डिग्री पूरी करने के बाद छात्राओं को करियर बनाने और रोजगार प्रदान करने में व्यावसायिक अध्ययन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर संपूर्ण बी.वोक. टीम भी मौजूद थी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।