हिमाचलः बद्दी यूनिवर्सिटी ने किया अपना प्रोस्पेक्ट लांच

Himachal: Baddi University launched its prospect
हिमाचलः बद्दी यूनिवर्सिटी ने किया अपना प्रोस्पेक्ट लांच

उज्जवल हिमाचल । धर्मशाला
शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा मुकाम हासिल कर चुकी बद्दी यूनिवर्सिटी (Baddi University) ने यूनिवर्सिटी का धर्मशाला में अपना प्रोस्पेक्ट लांच किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ अरुणकांत पनोली डीन ऑफ़ school management study with Sukhwinder Singh Head Admission ने पत्रकारों को भी संबोधित किया।

इस मौके पर उन्होंने बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न काेर्सिस, स्कॉलरशिप, प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बद्दी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, साइंस, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, नर्सिंग, फिजियोथैरिपी के काेर्स करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी एक ही परिवार के दो बच्चे एक साथ दाखिला लेते हैं तो उसमें एक बच्चे पर पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता कोरोना काल में मृत्यु काे प्राप्त हुए हैं तो उन्हें भी विशेष छूट दी जाएगी। इसके अलावा बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है, जिसमें जमा दो और कला स्नातक के मेरिट के आधार पर बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विभाग ने की निशानदेही, 1 महीने के अंदर शुरू होगा फुटपाथ का काम


उन्होंने बताया कि बीटेक सीएससी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस, कोड कंप्यूटिंग, सॉफ्ट इंजीनियरिंग के माध्यम से बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग होती है। जिसमें विद्यार्थी सातवें सेमेस्टर से 21 हजार रुपये की आमदन प्रति माह प्राप्त करना शुरू कर देता है। बीटेक मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल में दूसरे सेमेस्टर से साढे दस हजार रुपये की कमाई कर सकता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है, ताकि वह किसी भी साक्षात्कार में नर्वस न हों। यूनिवर्सिटी के पास अपना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकता है।यूनिवर्सिटी केवल पढ़ाने और डिग्री देने में ही विश्वास नहीं रखती है बल्कि वह बच्चों को ट्रेनिंग भी प्रदान करती है ताकि आगे उन्हें बेहतर पैकेज मिल सके।

इसके अलावा वह बच्चों के आइडिया को साकार रूप देने के लिए भी काम करती है जिसके उन्होंने आइडिया फैक्टरी का निर्माण किया है जहां पर बच्चे अपने आइडिया के आधार पर नई नई खोज करते हैं। उन्होंने बताया कि हमने एक BBA Logistics का कोर्स launch किया है जिसका OM logistics के साथ जिस कोर्स को चलाने का करार है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।