हिमाचलः गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेसः देवेंद्र बुशेहरी

Himachal: Congress will challenge Gujarat High Court's order in Supreme Court: Devendra Bushehri
हिमाचलः गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेसः देवेंद्र बुशेहरी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राहुल गांधी (Rahul Ghandhi) द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर गुजरात हाई कोर्ट द्वारा सजा बरकरार रखे जाने पर कांग्रेस पार्टी ने देश और प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए। बारिश के कारण कांग्रेसी नेताओं ने कार्यालय के गेट के अंदर ही प्रदर्शन किया और केंद्र की भाजपा सरकार पर राहुल गांधी की आवाज दबाने के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दवाईयों के लिए भांग की खेती होगी वैधः जगत सिंह नेगी

हिमाचल कांग्रेस महासचिव देवेंद्र बुशेहरी ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की सज़ा को बरक़रार रखने का निर्णय लिया है जिसके खिलाफ़ अब कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट में जायेगी। कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका पर सवाल नहीं उठा रही लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी की आवाज़ दबाने का भाजपा सरकार प्रयास कर रही है, वह सहन नहीं होगा।

केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी को जानबूझकर झूठे मामलों में फसाने की कोशिश कर रही है लेकिन 2024 में जनता भाजपा को जवाब देने वाली है। भाजपा अभी से बौखलाहट में आ गई है इसलिए विपक्ष को डराने धमकाने का काम हो रहा है ताकी जनता के मुद्दों पर बात न हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।