हिमाचलः दवाईयों के लिए भांग की खेती होगी वैधः जगत सिंह नेगी

हिमाचलः दवाईयों के लिए भांग की खेती होगी वैधः जगत सिंह नेगी

उज्जवल हिमाचल। सोलन
औषधीय व औद्योगिक उपयोग हेतु भांग की खेती को वैधता प्रदान करने संबधित प्राधिकृत समिति एवं सभी समितियों सहित पंचायती राज समीतियों के साथ बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने एक बैठक की। बैठक में सभी समीतियों के सुझाव लिए गए व भांग की खेती को वैध करने के लिए उन सुझावों पर विचार विमर्श हुआ।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः करसोेग के NCC कैम्प में छात्रों को दिया फायरिग का प्रशिक्षण


बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि औषधीयों के उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध किया जायेगा। उस भांग में नशा नहीं होगा जिसका बीज सरकार देगी व उसकी निगरानी भी संबधित विभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि नशे के लिए दूसरी भांग का प्रयोग करने वालों के लिए कानून पहले की तरह सख्त रहेगा।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि जल्द ही भांग की खेती को वैध करने का विचार सरकार कर रही है। जिसके लिए सभी वर्गाें के सुझाव हर जिला में लिए जा रहे है ताकि सभी की शंकाओं को दूर कर इसे सर्वसहमति से वैध किया जाये।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।