हिमाचलः डाक विभाग द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर कार्यशाला का आयोजन

हिमाचलः डाक विभाग द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर कार्यशाला का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की गई थी। भारतीय डाक विभाग द्वारा इसकी शुरूआत एक अप्रैल से कर दी गई है। अधीक्षक डाकघर, देहरा बलबीर चंद ने इस उपलक्ष्य पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए ज्वालामुखी में एक कार्यशाला का आयोजन किया।

अधीक्षक बलबीर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सम्मान बचत पत्र किसी भी आयु वर्ग की बालिका एवं महिला द्वारा ज्वालामुखी व देहरा उपमण्डल के किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है। अधीक्षक ने बताया कि इस स्कीम में महिलाएं अधिकतम दो लाख रुपए तक जमा कर सकेगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः JOA IT पेपर लीक मामले के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में

जिसमें 7.5 फीसदी की दर से ब्याज त्रैमासिक आधार पर चक्रवर्ती ब्याज दिया जाएगा। स्कीम के तहत डाक विभाग महिलाओं को निवेश करने का बेहतरीन मौका दे रहा है। इस योजना में एक वर्ष बाद जमा राशि में से अधिकतम 40 फीसदी रकम निकाली जा सकती है।

वहीं अवयस्क लड़की का खाता अभिभावकों द्वारा खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम का परिवक्ता समय दो वर्ष है। इस स्कीम का लाभ 31 मार्च 2025 तक उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग वर्तमान में बचत बैंक खातों में अनेक सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

महिला सम्मान बचत पत्र व अन्य किसी भी जमा खातों से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकते हैं। आज ज्वालामुखी में महिलाओं के लगभग 100 खाते खुलवाए गए और कुछ महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।