हिमाचलः सैनिक कल्याण निदेशालय में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

हिमाचलः सैनिक कल्याण निदेशालय में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर सैनिक कल्याण निदेशालय के सभागार में आयोजित रोजगार मेले में चेकमेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा रेलवे में सिक्योरिटी गार्ड के लिए रखे जाने वाली कर्मचारियों की भर्ती की गई। चेकमेट कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 300 के लगभग पद भरे जाने हैं जिसको लेकर हमीरपुर में इंटरव्यू का आयोजन किया गया।

इंटरव्यू में पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। सिक्योरिटी गार्ड (Security Gaurd) की नौकरी गुजरात के अहमदाबाद में करनी होगी। चेक मेट कंपनी के अधिकारी ने बताया कि चेकमेट कंपनी द्वारा 300 के लगभग सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में केवल पूर्व सैनिक ही भाग ले रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः उपायुक्त के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक, कहा हमारे बच्चों का भविष्य आपके हाथों में

उन्होंने कहा कि अभी तक 11 लोगों को कंपनी में जॉइनिंग लेटर दे दिए हैं, वहीं 4 लोगों को रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी रिजेक्ट हुए हैं। वह मेडिकल में फिट नहीं पा गए इसीलिए उन्हें रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां से भर्ती किए गए अभ्यार्थियों को 33,000 मासिक वेतन दिया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।