हिमाचलः सरकारी व निजी संस्थाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिया हरियाली का संदेश

Himachal: Government and private organizations gave the message of greenery on the occasion of World Environment Day
हिमाचलः सरकारी व निजी संस्थाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिया हरियाली का संदेश

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर जहां सरकारी व निजी संस्थाओं ने गले सडे पौधे काट कर व जलूस निकालकर लोगों मे सफाई व्यवस्था अभियान को लेकर जो जागरूकता लाने के लिए प्रयास किया गया क्या वह एक दिन तक सीमित होगा। ऐसे अनेकों सवाल जनता मे चर्चित है।

क्या सरकार की व्यवस्था परिवर्तन नीति को जागरूक करने तक यह अभियान सीमित रहा। कल के दिन नूरपुर, ज्वाला, फतेहपुर व इन्दौरा उपमंडलों में विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेकों प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वॉल पैंटिन्ग व वनों में हरियाली की क्रान्ति लाने के लिए मैडिकेटिड पौधे लगाने का जागरूक अभियान चलाया गया। सरकार दारा उठाया गया यह कदम एक अच्छी सोच है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

ऐसी संस्थाओं को इस पर भविष्य में भी गौर करना होगा। नूरपुर नगर परिषद् कुछ समय से सफाई व्यवस्था अभियान एक पखवाड़े के रूप में मनाया गया। धरातल पर नूरपुर नगर परिषद् की टीम सफाई व्यवस्था अभियान मे पहुंची व लोगों को जागरूक किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर हिमाचल प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश पर हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा सर्विस दारा हिमाचल प्रदेश के हर शहर व गावों में एक पखवाड़े के रूप में मनाया गया।

जहाँ लोगों को सफाई व्यवस्था के लिए जागरूक किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर भडवार पंचायत में सफाई व्यवस्था अभियान में काम सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की भडवार पंचायत भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के प्रथम मुख्यन्यायधीश मेहर चन्द महाजन की अपनी पंचायत है। पंचायत प्रधान अरुण ने बताया कि इस अभियान में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया है। गन्दगी न डालने की नसीहत भी दी।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।