हिमाचलः सरकार द्वारा रात्रि भत्ते का भुगतान जारी होने पर HRTC ड्राइवर यूनियन ने जताया आभार

Himachal: HRTC Drivers Union expressed gratitude on release of payment of night allowance by the government
हिमाचलः सरकार द्वारा रात्रि भत्ते का भुगतान जारी होने पर HRTC ड्राइवर यूनियन ने जताया आभार

उज्जवल हिमाचल। शिमला
सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालकों और परिचालकों को ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के भुगतान के लिए 4.50 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले से एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने सरकार का आभार जताया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बड़ा देव कमरुनाग के गूर गुरदेव की बडी मुश्किलें, किसान-बागवान हुए परेशान

ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो किस्तों में 11 करोड़ देने की बात की थी जिसमें से साढ़े चार करोड़ जारी कर दी गई है। सरकार ने जल्द 3 फीसदी डीए देने की भी बात कही थी। उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द दिया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार चरणबद्ध तरीके से उनकी सारी मांगों को पूरा करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।