हिमाचलः जयराम ठाकुर शालीन नेता, राजीव बिंदल जैसा बनने की कोशिश न करेंः विजय पाल सिंह

Himachal: Jairam Thakur is a decent leader, don't try to be like Rajeev Bindal: Vijay Pal Singh
हिमाचलः जयराम ठाकुर शालीन नेता, राजीव बिंदल जैसा बनने की कोशिश न करेंः विजय पाल सिंह

उज्जवल हिमाचल। मंडी
सराज से कांग्रेस (Congress) के नेता एवं कांग्रेस के विचार विभाग के चेयरमैन विजय पाल सिंह (Chairman Vijay Pal Singh) ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को सलाह दी है कि वे अपनी शालीनता को बरकरार रखें और राजीव बिंदल बनने की कोशिश न करें। जयराम ठाकुर में स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की छवि नजर आती है।

आज मंडी में विजय पाल सिंह ने कहा कि मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा जो कुछ भी कर रही है वो सिर्फ इसी बात को दर्शा रहा है कि भाजपा इस हत्याकांड का राजनीतिकरण करना चाह रही है। दिवंगत के घर जाने से रोकने के पीछे पुलिस ने पूर्व सीएम को प्रदेशाध्यक्ष को उचित कारण बताया लेकिन उसके बाद भी घटनास्थल पर धरने पर बैठ जाना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी पर फिर मंडरा रहे खतरे के बादल

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर यह सब तभी से कर रहे हैं जबसे बिंदल प्रदेशाध्यक्ष बने हैं। बिंदल का स्वभाव पहले से ही अग्रेसिव रहा है, लेकिन जयराम ठाकुर को उन्हें देखकर अपना रंग नहीं बदलकर शालीनता के साथ रहना चाहिए क्योंकि उनमें एक तरह से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपयी की छवि नजर आती है।

विजय पाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अगर भाजपा इसकी जांच एनआईए से करवाना चाहती है तो फिर वो केंद्र सरकार से कहकर इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार के कई लिंक होने की बातें कही जा रही हैं लेकिन लोगों ने आवेश में आकर उनके घर को जला दिया जिससे भी कई सबूत जलकर राख हुए हैं। लोगों को भी संयम रखना चाहिए ताकि दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।