हिमाचलः नगर पंचायत शाहपुर पोस्टर लगाने के बदले वसूल करेगी कर

Himachal: Nagar Panchayat Shahpur will collect tax instead of putting up posters
हिमाचलः नगर पंचायत शाहपुर पोस्टर लगाने के बदले वसूल करेगी कर

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
नगर पंचायत शाहपुर ने अपनी आय को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कर लगाने शुरू कर दिए हैं। पहले नगर पंचायत ने अपनी आय को मजबूत करने के लिए गृहकर लेने के लिए नोटिस भी जारी किए थे। अब इसी कड़ी में कोई भी व्यक्ति नगर पंचायत के दायरे में कोई विज्ञापन का पोस्टर लगाता है तो उसे इसके बदले पैसे देने होंगे। होर्डिंग्स लगाने से पहले एनओसी सहित नगर पंचायत शाहपुर से अनुमति लेनी होगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः चंबा के तीसा से बैरागढ़ को जाने वाले मार्ग पर शुरू हुई वाहनों की आवाजाही


आज कई जगह पोस्टरों को हटाया गया है। नगर पंचायत शाहपुर के सचिव प्रदीप दीक्षित ने बताया कि आने वाले समय में नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेगी। इसी कड़ी में होर्डिंग को हटाया जा रहा है। नगर पंचायत की आय को मजबूत करने के लिए पोस्टर लगाने के बदले नगर पंचायत कर वसूल करेगी।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।