हिमाचलः सुर्खियां बटोरने के लिए राजनीति कर रहा विपक्ष, हम विधानसभा में देंगे जवाबः CM सुक्खू

Himachal: Opposition doing politics to grab headlines, we will answer in assembly: CM Sukhu
हिमाचलः सुर्खियां बटोरने के लिए राजनीति कर रहा विपक्ष, हम विधानसभा में देंगे जवाबः CM सुक्खू

उज्जवल हिमाचल। शिमला 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने आपदा के बाद बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाने के काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार वित्तीय संकट से जूझ रही है। बावजूद इसके आपदा प्रभावितों को कोई समस्या आने नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो सहायता मिली है, वह स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के तौर पर आई है।
अब तक हिमाचल प्रदेश को केंद्र की ओर से कोई अंतरिम राहत राशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग केवल राजनीति करने का काम कर रहे हैं। विपक्षी नेता चाहते हैं कि वे लगातार अखबारों की सुर्खियां बटोरें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की इन बातों का कोई जवाब नहीं देना चाहते। आपदा खत्म होने के बाद विधानसभा सत्र में सभी बातों का जवाब देंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्राइवेट टैक्सी चालक व देवभूमि टैक्सी यूनियन के बीच हुई गहमा गहमी


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्षी नेता केवल राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। यदि सरकार में तालमेल न होता, तो दो दिन के भीतर की आपदा प्रभावितों को राहत कैसे मिल जाती? उन्होंने कहा कि प्रभावितों को सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून और मानसून के दौरान भारी तबाही हुई है।

अभी कई इलाकों में बारिश हो रही है और नुकसान बढ़ता ही चला जा रहा है। सरकार लगातार प्रभावितों तक पहुंच कर उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, शिमला पहुंची एनएसजी टीम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएसजी ने मामले में साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसमें कोई अन्य अंदर तो नहीं है। उन्होंने कहा कि एनएसजी ने साक्ष्य जुटाकर ले गई हैं, लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।