हिमाचलः नाका तोड़कर भागी कार चढ़ी पुलिस के हत्थे, आरोपी फरार

हिमाचलः नाका तोड़कर भागी कार चढ़ी पुलिस के हत्थे, आरोपी फरार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर (Nurpur) के अंतर्गत जसूर में यातायात पुलिसकर्मियों ने कंडवाल से नाका तोड़कर भागी एक कार को जब्त किया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जसूर यातायात पुलिस (Police) को कंडवाल पुलिस चौकी से सूचना मिली थी कि एक मारुति गाड़ी पीबी 61डी 7890 नाका तोड़कर जसूर की तरफ भागी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः व्यक्ति के साथ हुई लाखों रूपयों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

यातायात (Traffic) पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को जसूर में रोकने में सफलता पा ली। मगर कार में बैठे युवक गाड़ी से निकल कर भाग गए। उस गाड़ी में युवक व युवतियां थी। उक्त गाड़ी को पुलिस द्वारा यातायात पुलिस चौकी में ले जाया गया। कुछ देर बाद पुलिस ने युवकों को भी धर दबोचा।

थाना प्रभारी नूरपुर एस के धीमान ने बताया कि तलाशी के दौरान गाड़ी में कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने एम बीआई एक्ट के तहत अंधाधुंध ड्राइविंग व यातायात नियमों के उल्लंघन पर युवकों पर 3500रू जुर्माना लगाया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।