हिमाचल: रेनबो के छात्र संगम ने गोयथे जर्मन इंटरनेशनल B1 की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र संगम ने गोयथे जर्मन इंटरनेशनल B1 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश, क्षेत्र, स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। इस छात्र को गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा दो सप्ताह (2जुलाई 2023 से 15जुलाई 2023) के लिए इंटरनेशनल कैंप (International Camp) आस्ट्रिया की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया। इसके साथ ही कक्षा बाहरवीं की छात्रा शानवी व जर्मन शिक्षक रवेंन्द्र ने यूरोपियन इंटरनेशनल सीटी प्रोजेक्ट में भाग लिया जिसमें उनके प्रोजेक्ट को सराहा व शानवी को एक महीने के लिए पोलैंड के स्कूल में ई. यू. की तरफ से छात्रवृत्ति दी गई।

हमारे स्कूल के लगभग 700 बच्चे जर्मन भाषा पढ़ रहे हैं जिसमें वे A1, A2, व B1 की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देते हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जर्मन विभाग की छात्रा एंजल गोस्वामी को हाल ही में गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली (आई.आई.पी.) इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अब यह छात्रा 4 सप्ताह के लिए जर्मन भाषा के अध्ययन के लिए जर्मनी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स विभाग ने दो लोगों से बरामद किया 102g चिट्टा

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने संगम व शानवी और उसके अभिभावकों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऍं दी। साथ ही उन्होंने स्कूल के जर्मन शिक्षक रवेंद्र सिंह और रंजीत यादव को भी बधाई दी। गोएथे इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर मोहिता मिगलानी ने छात्र संगम व शानवी और जर्मन शिक्षक रवेंद्र व रंजीत यादव को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।