हिमाचलः पंचायत में रहने वाले प्रवासी लोगों का पंजीकरण करवाना है जरूरीः मदन लाल धीमान

हिमाचलः पंचायत में रहने वाले प्रवासी लोगों का पंजीकरण करवाना है जरूरीः मदन लाल धीमान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पुलिस थाना कांगड़ा (Police station Kangra) के प्रांगण में विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर डीएसपी कांगड़ा मदन लाल धीमान ने बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएसपी ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि पंचायत में रहने वाले प्रवासी लोगों का पंजीकरण पुलिस थाना में अवश्य दर्ज करवाएं।

उन्होंने कहा कि अगर पंचायत में कोई संदिग्ध व्यक्ति घुम रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें, न कि कानून अपने हाथ में लें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि एक लिस्ट तैयार करें कि किन-किन पंयाचतों में कितने प्रवासी रह रहे हैं और जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वो पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है।

उसके बाद अगर कोई प्रवासी व्यक्ति बिना पंजीकरण के पंचायत के में पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मकान मालिकों से भी अपील की है कि बिना पंजीकरण के किसी भी प्रवासी को अपना मकान किराये पर न दें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में किया गया दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

डीएसपी कांगड़ा मदन लाल धीमान (DSP Kangra Madan Lal Dhiman) ने पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी पंचायतों व गांवों में रह रहे प्रवासी व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा गया है और जिनका पंजीकरण पुलिस थाना कांगड़ा में नहीं हुआ है, उनका भी पंजीकरण 30 जूून तक करवाने बारे भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी बाहरी राज्यों के प्रवासी चाहें वे किसी भी समुदाय से हों, उनकी पूरी जानकारी रखना पंचायत प्रनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होेंने बताया कि जब भी पंचायत में कोई प्रवासी व्यक्ति पंचायत में दिखता है, तो उसकी पुरी जानकारी हासिल करें और उनके आधार कार्ड, नाम, पता और यहां पर किस काम के लिए यहां पर आया है। उसकी पुरी डिटेल अपने पास रखें और उनका पंजीकरण भी पुलिस थाना में करवाएं। इस मौके पर एसएचओ कांगड़ा विजय कुमार भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।