हिमाचल: रेनबो में म्यूजिकल सरगम के दूसरे चरण का समापन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं में 7 जुलाई 2023 को म्यूजिकल सरगम के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत से संबंधित विद्यालय के पूर्व 15 छात्र व छात्राएँ उपस्थित रहे। जिन्होंने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में स्कूल के कक्षा छठी से कक्षा नवमी तक के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को विभिन्न चरणों में विभाजित किया गया।

पहले चरण में बच्चों का ऑडिशन लिया गया। फिर क्वार्टर फाइनल,सेमी सफाइनल और अंत में फाइनल हुआ। जिसमे सोलो डांस, सोलो सोंग, डुएट डांस और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में कक्षा छठी से कक्षा नवमीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें लगभग 120 बच्चे फाइनल में पहुँचे। जिसमें ग्रुप -3 में कक्षा छठी से सातवीं और ग्रुप 4 में कक्षा आठवीं से नवमी के बच्चों ने भाग लेकर अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सोलो सोंग ग्रुप -3में कक्षा छठी एस्टर की श्रुति व सातवीं रोज की पूर्वी प्रथम, छठी ट्यूलिप की काशवी व अवंतिका व सातवीं एस्टर की शानवी द्वितीय, आठवीं रोज की रक्षिता व छठी लोटस की स्वास्तिका तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त छठी ट्यूलिप की यशिका, सातवीं रोज की अश्मि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सोलो सोंग ग्रुप -4 में कक्षा नवमी की अंशिका प्रथम, आठवीं रोज की नव्या व आठवीं एस्टर का प्रतीक द्वितीय तथा नवमी लोटस का अभय व नवमी रोज की वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पीओ सेल टीम ने पकड़ा चरस तस्करी मामले का आरोपी, कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

सोलो डांस ग्रुप – 3 में कक्षा आठवीं लोटस की आकृति व आविका प्रथम,कक्षा छठी लोटस की वाशती व राघव द्वितीय, कक्षा छठी रोज व लोटस के नक्श,यशवी व तजसुम तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा छठी लोटस के गुंजन व आकृति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सोलो डांस ग्रुप 4 -में आठवीं रोज व एस्टर की देवांशी, प्रकृति तथा नवमी रोज की इशिता प्रथम, कक्षा आठवीं एस्टर की तनिशा व नवमी रोज की मानवी मिश्रा द्वितीय और नवमी के एंजल और शैंकी तृतीय स्थान पर रही । नवमी की तनवी व मानवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के ग्रुप -3 में कक्षा छठी ट्यूलिप के अर्नव, हिमांशु व सातवीं के आरव प्रथम, छठी ट्यूलिप के हर्षित द्वितीय, छठी ट्यूलिप के अक्षित तथा सातवीं ट्यूलिप के शौर्य व शौर्य कपूर तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त कुणाल, वरुण कुमार, आर्यन,अरुण,मयंक, वरुण व ध्रुव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

ग्रुप- 4 के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में कक्षा आठवीं रोज के मानव प्रथम, नवमी लोटस के दिवेश, रोज के नितीश,एस्टर के प्रत्युष द्वितीय व आठवीं रोज के हर्षित,लोटस के अग्रिम तृतीय स्थान पर रहे। नवमी रोज के वरुण, सावन व एस्टर के दिव्यम तथा आठवीं रोज के माणिक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

डुएट डान्स ग्रुप -3 में सातवीं ट्यूलिप की अनवी और वंशिका प्रथम, सातवीं ट्यूलिप की अक्षिता व यशस्विनी द्वितीय व सातवीं ट्यूलिप की शुभ्रा और एंजल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त अनाशी व रिद्धिमा, शिवांगी व प्रर्णिका, अवंतिका व अनुष्का, आकृति व आरुष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इसी के अंतर्गत ग्रुप 4- में आठवीं रोज की अंशिका,अर्पिता, पीहू, दीपाली प्रथम, नवमी ट्यूलिप व एस्टर के बन्नू, अक्ष, तनवी, शैकी द्वितीय रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने पूर्व छात्र -छात्राओं व अभिभावकों व वहाँ पर उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के पूर्व छात्र व छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने विजय प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने से बच्चों को मंच पर आने का सुनहरा अवसर मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा व शिवानी शर्मा भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।