हिमाचलः एसएल गुप्ता 15वीं बार बने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

Himachal: SL Gupta became the state president of the association for the 15th time
हिमाचलः एसएल गुप्ता 15वीं बार बने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को नूरपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने की। चुनाव प्रक्रिया शुरू करने से पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने मौजूदा कार्यकारिणी को भंग  की घोषणा की।

इसके बाद एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया पर्यवेक्षक सेवानिवृत प्रधानाचार्य रमेश शर्मा एवं सह-पर्यवेक्षक राजेंद्र शर्मा की देखरेख में हुई। जिसमें एसएल गुप्ता को लगातार 15वीं बार निर्विरोध एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। जसवंत धीमान को एसोसिएशन का महासचिव व इंद्र पाल शर्मा को वित्त सचिव चुना गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नई प्रिंसिपल के आने से कॉलेज को लगा ग्रहणः विशाल ठाकुर


भारी संख्या में पेंशनर्स ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस मौके पर एसएल गुप्ता ने उन्हें 15वीं बार एसोसिएशन का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह सभी सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके जल्द ही कार्यकारिणी गठित की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि सरकार व पेंशनर्स के बीच समन्वय बनाने के लिए जल्द से जल्द जेसीसी का गठन किया जाए। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य सतीश शर्मा, अजीत मेहता व आरके गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।