हिमाचलः दिव्यांग युवक के लिए मसीहा बने समाजसेवी मुकेश ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

बिगत करीब 10 बर्षो से लगातार रेग रेंग कर जीबन यापन कर रहे रजत कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए मुकेश ठाकुर ने दान दी बीहल चैयर ब्लाक खन्ड परागपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हार मिटा मे बिगत करीब 10 बर्षो से लगातार रेंग रेंग कर जीबन यापन कर रहे 30 बर्षिय इकलौते बेटे रजत कुमार सुपुत्र स्बर्गिय सुभाष चन्द के लिए जसबा परागपुर के जाने माने समाजसेबी मुकेश ठाकुर मसीहा बनकर सामने आए है।

अति गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रजत कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए स्थानिय पचायत प्रधान ऊषा काचरा बार्ड सदस्य रीता देबी ब अन्य समाजसेबी टीम के साथ पीडित के घर पहुंचे। इस दौरान मुकेश ठाकुर ने जहां दिब्यागं रजत कुमार को बीहल चैयर दान देकर उसे बडी राहत दी तो बही पीडित परिवार को घर के लिए राशन दान दिया। बही इस मौके पर दाननबीर मुकेश ठाकुर द्बारा किए जा रहे सेबाभाब के कार्य को देखते हुए पचायत प्रधान ऊषा काचरा बार्ड सदस्य रीता देबी ने भूरी प्रससां करते हुए उसके जज्बे को सलाम किया

गौरतलब रहे दानबीर मुकेश ठाकुर करोना संकटकाल के दौरान बिगत कई महीनो से लगातार ब्लाक खन्ड परागपुर की भिन्न भिन्न तमाम ग्राम पंचायतों मे जरुरतमद लोगो की सेबा मे जुटे हुए है गरीब परिवार को रास्न बिमारी से लाचार परिबारो के उपचार हेतू नगद राशि गरीब कन्याओं की शादी पर आर्थिक मदद ब होनहार बच्चो की पढाई के लिए कापी किताबें आदि लगातार मदद करते आ रहे है