हिमाचलः लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम किस्त ना आने पर किया गया विशेष कैंप का आयोजन

Himachal: Special camp organized for non-receipt of PM installment in the accounts of beneficiary farmers
हिमाचलः लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम किस्त ना आने पर किया गया विशेष कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। योल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Smaan Nidhi Yojna) के तहत बहुत से लाभार्थी किसानों के खातों मे पीएम किस्त के 2000 की राशि नहीं पहुंच रही है। ज्यादातर जानकारी के अभाव में भी किसान की यह राशि नहीं पहुंच रही इसके लिए प्रशासन की ओर से सोमवार को धर्मशाला मण्डल (Dharmshala Mandal) के अन्तर्गत आने वाले कानूनगो कार्यालय नरवाना में प्रशासन द्वारा दिए गए निदेशों के अनुसार कानूनगो विचित्र सिंह की अगुवाई में हलके के सभी पटवारियो को साथ लेकर एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें नरवाना व तंगरोटी व योल के काफी लाभार्थी पहुंचे। वहां पहुंचने पर ही उन्हें पता चल रहा है कि उन्होंने पीएम किसान केवाएसी नहीं करवाई है। बहुत से किसानों को पीएम केवाईसी की जानकारी तक नहीं है। जिस कारण उनके खाते में 2000 की किस्त नहीं पहुंच रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सोलन जिला प्रशासन का नया फरमान, मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन पर प्रतिबंध

जिसके लिए लैंडसीडिग यानि भू-आलेख का सत्यापन करवाना पडेगा। पीएम किसान योजना के लिए अब लैंड सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है। पीएम किसान योजना से जुड़े रहने के लिए अपनी योग्य भूमि की वैरिफिकेशन और लिंक करवाना जरुरी है।

इस मौके पर कानूनगो विचित्र सिंह व पटवारियों में वरुण पटयाल, अनुका राणा, रवि कुमार व भूपेन्द्र सिंह आदि कार्यालय में मौजूद रहे और लाभार्थी किसानों के साथ विस्तार से चर्चा भी की और मार्गदर्शन भी किया। लगभग 45 के करीब लाभार्थियों की पीएम किस्त न आने की समस्याओं को सुलझाया। तहसीलदार धर्मशाला गिरिराज ने बताया कि हम जनता के लिए है और हमारा काम किसानों की हर समस्याओं का समाधान करना है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।